होमगार्ड मंत्री के बेटे पर जानलेवा हमला- हथौड़े से किया प्रहार

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। पत्नी एवं मां के साथ घर लौट रहे मंत्री के बेटे की गाड़ी जब लोडिंग ऑटो से टकरा गई तो चालक ने पीछा कर हथौड़े से मंत्री के बेटे पर प्रहार कर दिया। घटना के संबंध में ऑटो चालक एवं उसके दो साथियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्र मोहन प्रजापति अपनी पत्नी एवं मां के साथ कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। मंगलवार की देर रात रास्ते में उनकी कार लोडिंग ऑटो से टकरा गई।

आरोप है कि टक्कर मारकर भाग रहे चंद्र मोहन प्रजापति ने जब ऑटो चालक का पीछा किया तो उसने फोन कर अपने दो साथियों को बुला लिया और तीनों ने इकट्ठा होकर चंद्र मोहन प्रजापति के साथ अभद्रता करते हुए हथौड़े से फरार कर दिया। चंद्र मोहन प्रजापति ने इस बाबत ट्रांस यमुना थाने पहुंचकर आरोपी ऑटो चालक तथा उसके दो साथियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश तथा गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात में जुट गई है।