कांग्रेस MLA पर जानलेवा अटैक- चाकू से किये हमले में विधायक...

कांग्रेस MLA पर जानलेवा अटैक- चाकू से किये हमले में विधायक...

नई दिल्ली। सार्वजनिक समारोह में मंच से कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर रही कांग्रेस की महिला विधायक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। चाकू के हमले से घायल हुई एमएलए को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलए पर हुए इस जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू के ऊपर युवक द्वारा किए गए हमले से मौके पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस विधायक के ऊपर यह जानलेवा अटैक उस समय किया गया जब वह राजनांदगांव जनपद के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के जोधरा गांव में आयोजित किए गए सार्वजनिक समारोह में शामिल होते हुए मंच से कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को संबोधित कर रही थी।


इसी दौरान सभा में बैठा एक युवक कांग्रेस एमएलए के पास पहुंचा और उसने छन्नी चंदू साहू के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। युवक द्वारा किए गए चाकू के हमले से एमएलए घायल हो गई।मौके पर मौजूद लोगों में मची अफरा-तफरी के बीच कार्यक्रम में उपस्थित सुरक्षाकर्मी तुरंत मंच पर पहुंचे और घायल हुई एमएलए को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। इस बीच हमला करके मौके से भाग रहे हमलावर को पुलिस ने दौड़-धूप कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है। आरोपी को फिलहाल डोंगरगांव थाने में रखा गया है। हमले के पीछे क्या कारण रहा है इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top