दिन निकलते ही लूट की वारदात- बाप बेटे को गोली मारकर लूटा सोना

दिन निकलते ही लूट की वारदात- बाप बेटे को गोली मारकर लूटा सोना

वाराणसी। कार सवार बदमाशों ने दिन निकलते ही स्वर्ण लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मार कर गहने लूट लिये है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश बाप बेटे को गोली मार कर 125 ग्राम सोने के आभूषण लूट कर ले गए हैं। दिन निकलते ही लूट की वारदात से हड़बड़ाई पुलिस द्वारा गोली लगने से घायल हुए पिता पुत्र को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को बाबा महाकाल की नगरी वाराणसी की गुरु धाम कॉलोनी के राम जानकी मंदिर के पास रहने वाला 40 वर्षीय दीपक सोनी महानगर के चौक के गोविंदपुरा के रहने वाले सर्राफा कारोबारी के भाई की दुकान से गहने लाने के लिए गया था।

तकरीबन 20 साल से सर्राफा कारोबारी के यहां काम कर रहा दीपक सोनी महानगरी एक्सप्रेस से वाराणसी आया। स्टेशन पर आने के बाद दीपक ने अपने 18 वर्षीय बेटे आर्यन को फोन करके बुलाया। लाल रंग की स्कूटी पर सवार होकर स्टेशन पर पहुंचे आर्यन के साथ जब दीपक वापस लौट रहा था तो कमच्छा पहुंचते ही सफेद रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक करते हुए पिता पुत्र को रोक लिया।

तकरीबन आधा दर्जन बदमाश दीपक सोनी के हाथ से गहनों का बैग छीनने लगे, विरोध किए जाने पर बदमाशों ने पिता पुत्र को गोली मार दी। बदमाशों की एक गोली दीपक की पीठ के नीचे तथा आर्यन के बाएं पैर में लगी।

पिता पुत्र के घायल होते ही बदमाश गहनों का बैग लेकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला तथा लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल हुए पिता पुत्र को BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बाद में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने भी अस्पताल पहुंचकर पिता पुत्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Next Story
epmty
epmty
Top