प्रेमी नौकर के साथ बेटी ने कर दी पिता की हत्या- गड्ढा खोदकर शव दबाया

प्रेमी नौकर के साथ बेटी ने कर दी पिता की हत्या- गड्ढा खोदकर शव दबाया

मेरठ। घर में ट्रैक्टर चालक के तौर पर काम करने वाले नौकर के प्रेम में डूबी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग में बाधक बने पिता को मौत के घाट उतार दिया और भूसे की गठरी में बांधकर नलकूप पर ले गई। जहां दोनों ने गड्ढा खोदा और शव को उसमें दबाकर ठिकाने लगा दिया। पिता की गुमशुदगी दर्ज कराने वाली बेटी से जब पुलिस ने पूछताछ का सिलसिला शुरू किया तो मामला खुलकर बाहर आ गया।

दरअसल जनपद मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव रहावती निवासी 23 वर्षीय सिमरन ने दो दिन पहले थाने पहुंचकर अपने पिता के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। मामले की जांच पड़ताल में लगी पुलिस को जब बेटी के हाव भाव पर शक हुआ तो पुलिस ने सिमरन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। गंभीरता से की गई पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई सिमरन ने सख्ती बरतते ही सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया।

पूछताछ के दौरान सिमरन ने बताया कि उसका घर में काम करने वाले अस्सा गांव निवासी आशीष के साथ पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके इन अवैध संबंधों का उसके 45 वर्षीय पिता गुड्डू पुत्र निर्मल जाट को पता लग गया था। जिस कारण बेटी और उसके प्रेमी आशीष की आंखों में गुड्डू खटकने लगा था। 2 दिन पहले बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को भूस की गठरी में बांधकर खेत के नलकूप पर ले गए। वहां बने कमरे में दोनों ने गड्ढा खोदा और उसमें शव को दबा दिया। पुलिस ने आज रविवार की सवेरे बेटी की निशानदेही पर नलकूप के कमरे में दबे किसान के शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने पिता की हत्या करने वाली बेटी सिमरन और उसके प्रेमी आशीष को हिरासत में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top