वोटिंग के बीच दलित लड़की का मर्डर- हत्या का आरोप सपा नेता पर
मैनपुरी। जनपद की करहल विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मतदान के दौरान दलित लड़की की हत्या कर दिए जाने के बाद राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट ने सपा नेता पर लड़की का मर्डर करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम करके जांच में जुट गई है।
बुधवार को जनपद की करहल विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या किए जाने की जानकारी मिल रही है। लड़की के मर्डर का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाते हुए भाजपा नेता ने हत्या के इस मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही की डिमांड की है।
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी के करहल विधानसभा सीट के प्रत्याशी अनुजेश प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 के गांव कझरा में दलित समाज की बेटी की केवल इसलिए हत्या कर दी गई है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जा रही थी।
भाजपा के हैंडल से की गई पोस्ट में कहा गया है कि करहल में भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपा के प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया है, क्योंकि लड़की ने भाजपा को वोट देने की बात कही थी। घटना के संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।