एडीजी से हुई साइबर टगी- एकाउंट से निकाल लिये हजारों रूपये

एडीजी से हुई साइबर टगी- एकाउंट से निकाल लिये हजारों रूपये

लखनऊ। साइबर टग अधिकारी हो या आम आदमी साइबर टगी शिकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक आईपीएस एवं एडीजी को साइबर ठग ने एडीजी के साथ साइबर ठगी करते हुए उनके एकाउंट से हजारों रूपयों की रकम निकाल ली। एडीजी ने थाने में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर की रात रेलवे टिकट कैंसिल करने के लिये एडीजी बीआर मीणा ने गूगल से आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोजा तो वहां से उन्हें दो मोबाइल नंबर दिखाई दिये। इन नम्बरों पर एडीजी द्वारा कॉल की गई तो कॉल उठाने वालों ने खुद को आईआरसीटीसी का कर्मचारी बताया। इसके बाद उन्होंने एडीजी बीआर मीणा को पीएनआर नंबर लेकर मैसेज भेजकर सपोर्ट एप डालनलोड करने के लिये कहा और फिर उन्होंने एडीजी के एकाउंट से पैसे निकालर साइबर टगी कर ली। साइबर ठगों ने अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी की। इसके साथ-साथ आरोपियों ने दो बार तकरीबन 70 रूपये पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन जब तक एडीजी द्वारा अपना कार्ड ब्लॉक करा दिया गया था।

epmty
epmty
Top