सिपाही के लगाया साइबर ठगों ने सात लाख रूपया का चूना- ऐसे हुई थी बात

प्रयागराज। साइबर ठग दिनों-दिन हावी होते जा रहे हैं। साइबर ठग अशिक्षित लोगों का ही नहीं बल्कि शिक्षित लोगों को भी उल्लू बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साइबर ठग ने नये साल के ऑफर में उलझाकर एक सिपाही के खाते से 7 लाख रूपये से अधिक उड़ा दिये।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार का निवासी अरविन्द कुमार नामक युवक आईटीबीपी की 18वीं वाहिनी में कार्यरत है। बताया गया है कि अरविन्द ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन फ्रिज खरीदने के लिये पूछताछ की थी। इसके बाद युवक के पास कॉल आई, जो युवक ने रिसीव की तो उधर से आवाज आती है कि नये साल पर भारी छूट चल रही है। इसी दौरान युवक को एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर मोबाइल का पूरा एक्सेस अपने हाथों में ले लिया और सिपाही के खाते से 7 लाख 11 हजार 950 रूपये का उड़ा दिये। सिपाही ने धूमनगंज थाने में साइबर ठगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है।