साइबर हेल्प सेंटर का धोखाधड़ी पर करारा प्रहार-कराए रुपए वापस

साइबर हेल्प सेंटर का धोखाधड़ी पर करारा प्रहार-कराए रुपए वापस
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। तमाम चौकसी के बावजूद लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। परंतु साइबर हेल्प सेंटर लगातार लोगों का सहारा बनते हुए ठगों के हाथों तक पहुंच चुकी धनराशि को वापस दिलाने में पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है। साइबर हेल्प सेंटर ने एक बार फिर से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते हुए एक लाख 5 हजार रुपए की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस दिलाई है।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना व गांव फुगाना निवासी बृजेश कुमार को एक अज्ञात व्यक्ति ने वाहन बेचने की एडवांस पेमेंट की मनी रिक्वेस्ट भेज कर उसके साथ 81000 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने जब साइबर हेल्प सेंटर को मामले से अवगत कराया तो सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेटीएम को इस फ्रॉड से अवगत कराया। कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 81000 रूपये में से 50 हजार रुपये की आंशिक धनराशि आवेदक के खाते में वापस कर दी गई। शेष बची धनराशि को वापस दिलाने के लिए साइबर हेल्प सेंटर अभी तक प्रयासरत है।

इसी तरह जनपद के थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र किशनलाल को अज्ञात ठग ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उससे 5000 रूपये की धोखाधड़ी कर ली, मामले की जानकारी मिलने पर साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंपनी को फ्रॉड से अवगत कराया और समूची धनराशि जितेंद्र कुमार के खाते में वापिस कराई। उधर थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव रियावली निवासी मारूफ पुत्र फारुख ने साइबर हेल्प सेंटर को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर उसके पास मनी रिक्वेस्ट भेजी। मारूफ के पास आए लिंक को जैसे ही ओपन किया तो उसके खाते से 50 हजार रुपए की धनराशि ठग के खाते में चली गई। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी को जब इस मामले से अवगत कराया तो सेंटर प्रभारी ने मोबिक्विक और इजी बज को फ्रॉड की जानकारी देकर पीड़ित के खाते में समूची 50000 रूपये की धनराशि वापिस कराई है। पीड़ितों ने ठगों के चंगुल में फंसी धनराशि को वापस कराने के लिए साइबर हेल्प सेंटर का आभार जताया है।




Next Story
epmty
epmty
Top