CRPF के जवान की पत्नी का प्रेमी ने गला घोंट कर किया कत्ल - अरेस्ट

कानपुर। पांच दिन पहले अचानक गायब हुई सीआरपीएफ जवान की पत्नी का मैकेनिक प्रेमी ने गला दबाकर कत्ल कर उसकी लाश को एक नाले में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने महिला के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर प्रेमी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर महिला की लाश को बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि कानपूर जनपद के पनकी थाना इलाके के रतनपुर में रहने वाले इंद्रपाल सीआरपीएफ जवान हैं। अपनी ड्यूटी के कारण वो घर पर नहीं रहते थे। घर पर उसकी पत्नी गीता अपने दो बच्चों के साथ रहती थीं। बीती 20 फरवरी को सीआरपीएफ जवान इंद्रपाल ने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा। लगातार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठा तो इंद्रपाल ने इसकी सूचना थाना पनकी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस इंद्रपाल के घर पहुंची तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। यह जानकारी मिलने के बाद इंद्रपाल अपने घर लौटे और पनकी थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गीता के मोबाइल की सीडीआर निकाली तो उसमे मिस्त्री मुख्तार का नंबर भी था जिस कारण पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मुख्तार टूट गया और उसने गीता की हत्या की बात कबूल कर ली।
उसने पुलिस को बताया कि वो गीता के मायके का रहने वाला है और शादी से पहले से ही गीता और उसके बीच प्रेम संबंध थे। शादी के बाद जब उसका इंद्रपाल ड्यूटी पर होता था तो वह अक्सर गीता से मिलने उसके घर पहुंच जाता था। इस बीच गीता किसी और से भी बात करने लगी थी। मेरे मना करने के बाद भी वह नहीं मानी तो घटना की शाम कार से अपने साथ ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या करने के बाद लाश को नाले में फेंक दिया था।