बीएचयू में दीवार के खिलाफ सड़क पर उतरा छात्रों का हुजूम- निकाला जुलूस
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी में छात्रा के कपड़े उतारकर उसके साथ अश्लीलता करने के बाद सुरक्षा को लेकर प्रबंधन की ओर से शुरू की गई बाउंड्रीवाल की मुहिम अब प्रबंधन के लिए बड़ा सिर दर्द बन गई है। सुरक्षा के नाम पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एवं आईआईटी के बीच बाउंड्री वॉल बनाने का विरोध कर रहे छात्र आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि बाउंड्री वॉल निर्माण से प्रबंधन द्वारा अपने कदम वापस खींच लिए गए हैं लेकिन छात्रों के बीच आया उबाल अभी तक थमने का नाम नहीं रहा है।
सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सड़क पर छात्रों का हुजूम दिखाई दे रहा है, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एवं आईआईटी के बीच बाउंड्री वॉल बनाने के फैसले के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतरे हैं।
हालांकि भारी विरोध के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने के प्रस्ताव से अपने कदम पीछे खींच लिए गए हैं, लेकिन इसके विरोध में प्रस्तावित जुलूस में शामिल होने के लिए आज छात्रों का हुजूम सड़क पर उतर पड़ा है।
दोपहर बाद बड़ी संख्या में छात्र बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर पर इकट्ठा हुए। महामना मदनमोहन मालवीय की तस्वीर और पोस्टर लेकर छात्रों ने विश्वनाथ मंदिर पर नारेबाजी की और जुलूस की शक्ल में मालवीय भवन की तरफ बढे। सुरक्षा के लिए पूरे बीएचयू परिसर में पुलिस तैनात की गई है। कुलपति आवास के बाहर भी पुलिस कर्मियों का जमावड़ा लगाया गया है।