बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या- मचा कोहराम

छपरा, बिहार में सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि रसूलपुर गांव निवासीशत्रुघ्न सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ अंकुश कुमार सिंह(20) के घर पर कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलाकर अपने साथ लेकर चले गए।
सूत्रों ने बताया कि कुछ देर के बाद गांव में गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर जब गांव निवासी और मृतक के परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने उक्त युवक को मृत पाया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के बाद हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
Next Story
epmty
epmty