बदमाशों का पुलिस को चेलेंज- ज्वेलर्स से 18 लाख रुपए की लूट

बदमाशों का पुलिस को चेलेंज- ज्वेलर्स से 18 लाख रुपए की लूट

कानपुर। दुकान बंद करने के बाद वापस लौट रहे ज्वेलर्स को बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर गिराने के बाद उससे नगदी एवं जेवरात बरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।

घाटमपुर के साढ थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई तकरीबन 18 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने शुक्ला ज्वेलर्स के मालिक मुकेश शुक्ला को अपना निशाना बनाते हुए बाइक में टक्कर मारकर गिराने के बाद उसे तमंचे की नोंक पर लूट लिया।

लूट की यह वारदात रविवार की देर रात उस समय अंजाम दी गई जब ज्वेलर्स अपनी दुकान को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहा था। कुंडली मंदिर से एक किलोमीटर आगे चलते ही जंगली बाबा मंदिर के पास आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मुकेश शुक्ला की बाइक में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया और बैग में रखी 5 किलो चांदी 60- 70 ग्राम सोना तथा ₹100000 की नगदी लूटकर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी क्राइम, एडीसीपी और एसीपी ने पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। लूट करके फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्विलांस और क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की पांच टीम में लगाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top