निमंत्रण देने के बहाने वारदात- सर्राफा कारोबारी के घर लाखों की लूट

निमंत्रण देने के बहाने वारदात- सर्राफा कारोबारी के घर लाखों की लूट

जौनपुर। रस्म तेरहवीं का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी परिवार को बंधक बनाते हुए लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरातों की लूट को अंजाम दे दिया। तमंचे एवं चाकू के बल पर घर में मौजूद महिला को बंधक बनाते हुए बदमाशों ने लूट की और आराम के साथ फरार हो गए।

बृहस्पतिवार को जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के पुराना चौक मोहल्ला निवासी सर्राफा कारोबारी महेंद्र सेठ की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बुधवार की रात उसके मकान पर पहुंचे बदमाशों ने बेटे आदर्श का नाम पुकारकर घर का दरवाजा खुलवाया।

जैसे ही घर में मौजूद महिला अंशु ने दरवाजा खोला वैसे ही बदमाश धड़धड़ाते हुए सर्राफा कारोबारी के घर में घुस गए और महिला की कनपटी पर असलाह एवं चाकू लगाकर बुरी तरह से हड़का दिया।

अंशु को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने अलमारी की चाबियां लेकर लाॅकर में रखा 200 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी एवं ढाई लाख रुपए की नगदी अपने कब्जे में ले ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश में नाकेबंदी की। लेकिन बदमाश तमाम दौड़ धूप के बावजूद आराम से निकलकर अपने ठिकाने पहुंचने में कामयाब रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया है कि सर्राफा कारोबारी के घर में घुसे बदमाश लाॅकर में रखी चैन एवं पायल आदि लूटकर फरार हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top