हाफ एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से गौ तस्कर बदमाश हुआ घायल
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के अपराध की रोकथाम हेतु एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा एक गो तस्कर को मुठभेड़ के बादर घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जनपद के पुलिस कप्तान दीपक भूकर के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में धौलाना पुलिस को सूचना मिली कि एक गौ तस्कर क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर धौलाना पुलिस ने गौ तस्कर की घेराबंदी कर दी। जिस पर गौ तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गौ तस्कर साहेब पुत्र मेहंदी हसन ग्राम बड़ौदा सिहानी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस , खोखा कारतूस स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे थाना धौलाना, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक प्रेमराज पुष्कर, हेड कॉन्स्टेबल सतवीर, अमित शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल विकास ढाका, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल रवि कुमार, कॉन्स्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।