पिता के मृत्यु भोज में दावत के लिए काटी गाय- आरोपी किये गिरफ्तार
सहारनपुर। पिता की मौत के बाद मृत्यु भोज की दावत के लिए बेसहारा गाय को काटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गाय का कंकाल मिलने के बाद दावत के लिए बेसहारा घूमने वाली गाय को काटने का मामला पुलिस द्वारा खोला गया है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि जनपद के थाना बेहट क्षेत्र के गांव शेखपुरा के रहने वाले नफीस के पिता की 8 अगस्त को मौत हो गई थी। पिता की मौत पर दिये जाने वाले मृत्युुुुभोज के लिये नफीस ने अपने चचेरे भाई अताउल रहमान को कहीं से सस्ते मीट का इंतजाम करने को कहा था।
बाजार से मीट खरीदकर लाने की बजाय नफीस एवं अफजाल ने योजनाबद्ध तरीके से सड़क पर घूम रही एक बेसहारा गाय को पकड़ा और उसे काटकर उसके मांस से मृत्यु भोज के लिए भोजन तैयार करा दिया। गाय के कंकाल को बोरे में बंद करके दोनों भाई जंगल में फेंक आए। मुखबिर की शिकायत पर पुलिस ने बोरे में बंद मिले कंकाल की जांच कराई तो वह गाय का निकला। गौकशी से जुडा मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने भागदौड़ करते हुए जब मुखबिर तंत्र से जानकारी प्राप्त की तो मुकीम, मुंतजीर, नफीस और अताउल रहमान के अलावा इरशाद, बुद्धन, अमजद एवं फरमान के नाम सामने आए।
पुलिस ने भागदौड करते हुए मुंतज़िर, मुकीम, नफीस एवं अताउल रहमान को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बुद्धन, इरशाद, अमजद और फरमान अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।