बीजेपी नेत्री का वीडियो वायरल करने वाले पार्षद व मंडल नेता सस्पैंड

बीजेपी नेत्री का वीडियो वायरल करने वाले पार्षद व मंडल नेता सस्पैंड

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी नेत्री का फर्जी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बीजेपी पार्षद एवं मंडल नेता को अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए दोनों को निलंबित करने का फरमान जारी किया है। जनपद मेरठ के भावनपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक महानगर के सोमदत्त विहार निवासी रवींद्र नागर ने फर्जीवाड़ा करते हुए बीजेपी नेत्री का एक फर्जी अश्लील वीडियो तैयार किया और महिला को बदनाम करने की नियत से इस अश्लील वीडियो को अपने नजदीकी पार्षद रविंद्र के हवाले कर दिया।

महानगर के सराय काजी निवासी पार्षद रविंद्र ने फर्जी आईडी के आधार पर वीडियो को जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो इसे लेकर महानगर समेत जिले के राजनैतिक हलकों में हलचल मच गई थी। मामला उजागर होने के बाद इस मामले में सोमदत्त विहार के रहने वाले रविंद्र नागर तथा बीजेपी पार्षद रविंद्र के खिलाफ संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दोनों आरोपियों को अदालत से अंतरिम जमानत हाथ लग गई थी।


इस बीच जब दोनों को गंभीर प्रकरण होने के चलते पार्टी से बाहर नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों व आम लोगों के बीच इस बात को लेकर खुसर पुसर शुरू हो गई थी कि आखिर दोनों में ऐसी क्या बात है जो अभी तक पार्टी की ओर से इस गंभीर मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय दफ्तर की ओर से की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही के अंतर्गत बीजेपी पार्षद एवं मंडल नेता को भारतीय जनता पार्टी में मिली जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन दोनों नेताओं के अलावा गलत बयानबाजी करने के मामले में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ राजकुमार बजाज को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top