दलित बस्ती में धर्मांतरण- ईसाई मिशनरी से जुड़े पांच गिरफ्तार
जौनपुर। दलित बस्ती में रह रहे लोगों को गुमराह करते हुए उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 37 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस सिलसिले में ईसाई मिशनरी से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर 37 महिला एवं पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र के रज्जू गांव की दलित बस्ती में जिस समय पूरा देश 77वें वित स्वतंत्रता दिवस को मनाने में व्यस्त था तो उस समय दोपहर के वक्त दलित बस्ती में रह रहे लोगों को ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने प्रार्थना सभा के बहाने बुलाकर अनेक लोगों का धर्मानांतरण कर दिया था। अब इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा की गई दौड़ धूप के दौरान मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस अन्य की तलाश में दबीशें दे रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान सौरभ सरोज की ओर से 37 महिला एवं पुरुषों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शिवकुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, रतनलाल एवं महेंद्र गौतम के रूप में की गई है।