लालच देकर धर्मांतरण- 6 नामजद- दो किए गिरफ्तार
बहराइच। गांव में प्रार्थना के नाम पर विशेष धर्म के लोगों को प्रलोभन देते हुए उनका धर्मांतरण कराने के आरोप में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल की ओर से किए गए हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने धर्मांतरण के इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल कोतवाली नानपुरा क्षेत्र के गांव भगगा पुरवा स्थित मैदान में प्रार्थना सभा का आयोजन कराया जाता है। प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में पहुंचे बहुसंख्यक समाज के लोगों के सम्मुख अपशब्द बातें कहीं जाती हैं।
इस मामले की जानकारी होने पर कुछ लोगों ने प्रार्थना सभा की वीडियो बना ली और उसे बजरंग दल के अवध प्रांत विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव को सौंप दिया। धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हुए पाया गया है।
धर्मांतरण के इस मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नानपारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे गंभीरता के साथ पूछताछ की जा रही है।