श्री कृष्ण की छठी यात्रा में विवाद- पुलिस ने DJ लिए कब्जे में- हुई झड़प
मेरठ। श्री कृष्ण की छठी के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर पुलिस एवं युवा आमने-सामने आ गए। पुलिस द्वारा पांच म्यूजिक सिस्टम रोक लिए जाने का पता चलते ही बड़ी संख्या में थाने के बाहर पहुंचे युवाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ युवाओं की जोरदार नोकझोंक हुई। मामले का पता चलते ही पहुंचे कैंट विधायक एवं महापौर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया है।
मंगलवार को कान्हा जी की छठी के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर पुलिस एवं युवाओं के बीच जोरदार झड़प हो गई है। लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पंचायती मंदिर से जब श्री कृष्ण की छठी शोभा यात्रा निकाली जा रही थी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम लगे पांच वाहनों को रोक दिया। पुलिस का कहना था कि शोभा यात्रा में दर्जन भर झांकी होने की अनुमति ली गई थी, लेकिन उसमें कहीं पर म्यूजिक सिस्टम का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। पुलिसकर्मियों द्वारा म्यूजिक सिस्टम लगे वाहनों को रोके जाने का पता चलते ही बड़ी संख्या में युवक थाने के बाहर पहुंचे और वहां पर हंगामा करने लगे।
थोड़ी देर बाद ही कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं महापौर हरिकांत अहलूवालिया समेत भाजपा के कई आला नेता मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। विधायक एवं महापौर के हस्तक्षेप के बाद छठी यात्रा सुचारू रूप से निकाली गई। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि बिना अनुमति के शोभा यात्रा में डीजे का संचालन हो रहा था। डीजे के सभी वाहन रोक दिए गए और बॉडी के ऊपर लगे साउंड भी उतरवा दिए गए थे।