थाने की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप

थाने की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप

गौतमबुद्धनगर । सोशल मीडिया पर एक वसूली की लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें पुलिस से लेकर नेता, पत्रकार तक के नाम शामिल है। वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर (Noida ) जिले की जेवर कोतवाली की एक वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वसूली लिस्ट में एसीपी के ड्राइवर, एसीपी ऑफिस, डायल 112, भाजपा नेता तथा पत्रकार से लेकर सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर तक के नाम भी शामिल है।


जैसे ही यह वसूली लिस्ट वायरल हुई ऐसे ही गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। इसी बीच नीमका पुलिस चौकी इंचार्ज लाखन सिंह को हटा दिया गया है हालांकि पुलिस अफसर इस तबादले को रूटीन में हुआ ट्रांसफर बता रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है और वह जांच करने मौके पर भी पहुंचे थे। थाने की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top