कॉफी शॉप में सरेआम धांय धांय- बाइक सवारों ने युवक पर बरसाई गोलियां

कॉफी शॉप में सरेआम धांय धांय- बाइक सवारों ने युवक पर बरसाई गोलियां

मेरठ। बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने काॅफी शॉप में घुसकर दनादन गोलियां चलाई। सरेआम गोलियां चलने से इलाके में दहशत पसर गई। युवकों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर गंभीर हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

जनपद मेरठ के थाना मवाना से चंद कदमों की दूरी पर तहसील रोड पर स्थित कॉफी शॉप के भीतर प्रीत नगर मवाना का रहने वाला यश पुत्र जितेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ रविवार की देर रात चाय की चुस्कियां ले रहा था। इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों के साथ यश की किसी बात को लेकर बहस हो गई।

इसी दौरान तैश में आए बाइक सवार युवकों में से एक ने अंटी में लगी पिस्तौल निकाली और दुकान में घुसकर यश के ऊपर फायर झोंक दिए। जान बचाने के लिए भागे यश का पीछा करते हुए युवकों द्वारा गोली चलाई गई। फायरिंग से दुकान और बाजार में अफरातफरी मच गई। आरोपी युवक पीछा करते हुए यश पर लगातार गोली चलाता रहा।

इस दौरान एक गोली यश के पैर और दूसरी पेट में जाकर लगी। जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दो युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर भाग गए।

जबकि तीसरा युवक पैदल ही भागता हुआ आगे जाकर अपने दोस्तों के साथ बुलेट पर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए यश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ मवाना का कहना है कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top