सीओ सिटी की कार ने रौंदी सवारी भरी रिक्शा- वीडियो बनते ही ड्राइवर भागा

सीओ सिटी की कार ने रौंदी सवारी भरी रिक्शा- वीडियो बनते ही ड्राइवर भागा

कन्नौज। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सीओ सिटी की कार ने ओवर ब्रिज से उतरते समय सवारी से भरी ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। घायल हुए लोगों को कानपुर रेफर किया गया है। हादसे की वीडियो बनते ही सीओ सिटी का ड्राइवर कार को लेकर मौके से भाग निकला। कन्नौज में सीओ सिटी की तेज रफ्तार कार ने तिर्वा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज से उतरते समय सवारियों से भरी ई-रिक्शा को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। यह घटना रविवार की देर रात उस समय हुई जब सदर कोतवाली क्षेत्र के जरकिला का रहने वाला नरेश अपनी बहन देवी पुरवा निवासी श्यामा देवी की दवाई लेने के लिए कानपुर से अपनी बेटी संध्या एवं चचेरी बहन अलका को लेकर वापस लौट रहा था।




अनदापुर गांव का रहने वाला ई रिक्शा चालक अमित जब इन सभी को बैठाकर कन्नौज कोतवाली रोड पर कचहरी के गेट के सामने पहुंचा तो सीओ सिटी की कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही रिक्शा में सवार सभी लोग उछलकर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जब लोग कुछ वीडियो बनाने लगे तो सीओ सिटी की कार का चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर सीओ सिटी की कार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।


राहगीरों ने आनन-फानन में घायल हुए लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से अलका, अमित, श्यामा एवं नरेश को गंभीर हालत के चलते कानपुर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी डॉ अरविंद कुमार एवं कोतवाल अजय कुमार अवस्थी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। एएसपी डॉ अरविंद कुमार ने बताया है कि जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ है उसकी तलाश कराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top