CO दफ्तर जा रहे बाइक सवार दरोगा को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
फिरोजाबाद। बाइक पर सवार होकर क्षेत्राधिकारी के दफ्तर में जा रहे दरोगा को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क पर गिरे दरोगा का हेलमेट भी टूट गया। हादसे में मौत का निशाना बने दरोगा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार में तैनात 42 वर्षीय दरोगा प्रमोद यादव शनिवार की देर रात कुछ कागजात लेकर सीओ सिरसागंज के दफ्तर में जा रहे थे। जैसे ही दरोगा की बाइक भदान नहर पुल के पास पहुंची, तभी अज्ञात वाहन ने दरोगा की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा के सिर पर लगा हेलमेट भी टूट गया और अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे का पता चलने के बाद नगला खंगार थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे का शिकार हुए दरोगा प्रमोद पिछले साल ही हेड कांस्टेबल से प्रोन्नत होकर दरोगा बने थे। उन्होंने कहा है कि मृतक दारोगा के परिवार के पुलिस द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह ने दरोगा की हादसे में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि टक्कर मारकर फरार हुए वहां की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।