CM सुरक्षा का कर्मचारी बताकर कारोबारी से वसूल रहा था रंगदारी, अब..
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के जिले में बुलडोजर का डर दिखाकर एक व्यक्ति द्वारा व्यापारी से रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी व्यक्ति ने खुद को सीएम की सिक्योरिटी का कर्मचारी बताते हुए शहर के एक व्यापारी के पास फोन किया और उसे 10 हजार की मांग की। पीड़ित व्यापारी ने आरोपी को धर्मशाला चौकी के पास पैसे देने के बहाने बुलाकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है जहां किसी व्यक्ति ने एक शहरी व्यापारी से सीएम की सुरक्षा का कर्मचारी बताते हुए 10 हजार रुपए वसूलने की कोशिश की है, जिसको व्यापारी की समझदारी के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि पकड़ा गया युवक पिपराइच के समस्तीपुर मुदिला निवासी अजय मोदनवाल उर्फ रवि है, इसके खिलाफ कृष्ण गेस्ट हाउस के मालिक दुर्गेश कुमार वर्मा ने बुलडोजर का डर दिखाकर रंगदारी वसूलने का केस दर्ज कराया है।
व्यापारी का कहना है कि 8 नवंबर 2023 को आरोपी रवि ने उसके पास फोन किया था और उससे कहा था कि तुम्हारे गेस्ट हाउस पर जांच के लिए सीएम सिक्योरिटी टीम आई है यदि वह 10 हजार रुपए उसको दे देता है तो की जा रही जांच बंद हो जाएगी नहीं तो गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। यह सुनकर शहरी कारोबारी दुर्गेश डर गया और आरोपी को 10 हजार रुपए देने के लिए तैयार हो गया। अब मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।