कक्षा 11 के छात्र ने इस तरह कांस्टेबल को कार के बोनट पर टांगकर घुमाया

गाजियाबाद। कार में सवार होकर जा रहे कक्षा 11 के छात्र ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी और मौके से भाग खड़ा हुआ। चौराहे पर तैनात कांस्टेबल ने जब कार में सवार होकर भाग रहे छात्र को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी छात्र ने कांस्टेबल को अपनी कार के बोनट पर टांगकर तकरीबन किलोमीटर तक इधर से उधर घुमाया। बाद में पुलिस ने पीछा कर आरोपी छात्र को दबोचा और बोनट पर टंगे कांस्टेबल की जान बचाई। इस बीच कार में सवार छात्र के दो अन्य साथी कार को लेकर फरार हो गए।
महानगर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित होली चाइल्ड चौराहे पर कार में सवार होकर जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र ने साइकिल सवार छात्र शुभम द्विवेदी को टक्कर मार दी। होली चाइल्ड चौराहे पर उस समय तैनात कांस्टेबल अंकित कुमार ने जब छात्र को टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार छात्र को रोकने का प्रयास किया तो छात्र ने अपनी कार की रफ्तार और अधिक तेज करते हुए रोकने का प्रयास कर रहे कांस्टेबल अंकित को टक्कर मार दी। इस घटना में अंकित कार के बोनट पर जा गिरे। इस पर भी छात्र ने कार नहीं रोकी बल्कि आरोपी ने कार को रोकने के बजाय बोनट पर टंगे कांस्टेबल को तकरीबन 1 किलोमीटर तक इधर से उधर घुमाया।
बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए कांस्टेबल को टांगकर इधर से उधर भाग रहे छात्र को दबोच लिया। इस दौरान छात्र के दो अन्य साथी कार को लेकर फरार हो गए। इस घटना में साइकिल सवार छात्र शुभम द्विवेदी एवं कांस्टेबल को मामूली चोट आई है।
पुलिस ने टक्कर मारने के आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।