BHU में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत- PM व CM का पुतला जलाने की कोशिश

BHU में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत- PM व CM का पुतला जलाने की कोशिश

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कैंपस के बंटवारे एवं महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान लेफ्ट एवं राइट विंग के छात्रों की आपस में भिड़ंत हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों के बीच बवाल और झड़प होने से कैंपस में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस ने ऐसा होने से बचा लिया।

रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का परिसर छात्रों के दो गुटों के बीच जंग का मैदान बन गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के बंटवारे एवं महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत दोपहर बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों के आमने-सामने आ जाने से बवाल हो गया। छात्रों के दो गुटों के बीच गेट पर झड़प होने से चारों तरफ अफरा तफरी सी मच गई।

2 दिन से सिंह द्वार को बंद करके धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्र जब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कुलपति और और चीफ प्रॉक्टर का जब पुतला फूंकने के लिए जा रहे थे तो प्रैक्टिकल बोर्ड एवं पुलिस फोर्स ने इन छात्रों को पुतला फूंकने से रोक दिया। जिससे वह आग बबूला हो उठे।

इसी दौरान यह प्रदर्शनकारी छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रधानमंत्री और संघ विरोधी नारे लगाने लगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य जब वहां पर पहुंचे तो मामला और अधिक गर्म हो गया।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज और नोकझोंक शुरू हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा कि यह तो वही आतंकवादी है जिन्हें नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने उठाया था। इस दौरान आयुर्वेद संकाय के पीएचडी स्कॉलर रोशन पांडे को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने में कामयाब हुई।

epmty
epmty
Top