नवरात्रि उत्सव में 2 गुटों के बीच झड़प- पथराव एवं पटाखा फटने से 4 जख्मी
मुंबई। नवरात्रि उत्सव के तहत देवी दुर्गा की प्रतिमा ले जा रहे जुलूस में शामिल दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद फोड़े गए पटाखों की चपेट में आकर चार लोग झुलसकर घायल हो गए हैं।झड़प के दौरान हुए पथराव में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले स्टेट के हनुमान नगर इलाके में रविवार की देर रात देवी दुर्गा की प्रतिमा ले जाने के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों के बीच आमने-सामने की झड़प हो गई। जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के साथ मारपीट की गई और पथराव किया गया।
मारपीट और पथराव किए जाने से जुलूस में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े। आपसी मारपीट और झड़प की इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। एक अन्य व्यक्ति भी पथराव की चपेट में आकर घायल हुआ है।
श्रीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया है कि दो गुटों के बीच हुई मारपीट के इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पटाखे की चपेट में जाकर झुलसे चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।