दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट- पुलिस ने बरसाई लाठियां

दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट- पुलिस ने बरसाई लाठियां

मेरठ। उत्तर भारत के मुख्य मेलों में शुमार मेला नौचंदी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अपनी भव्यता और शान शौकत को लेकर नहीं बल्कि मेले में आए दिन होने वाली मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है। किसी बात को लेकर जब ग्राहक और दुकानदार आपस में भिड़ पड़े तो मेले में उत्पन्न हुए भगदड़ जैसे हालातों को थामने पहुंची पुलिस ने लाठियां बरसाकर भीड़ को खदेड़ा। नौचंदी थाना क्षेत्र के नौचंदी मैदान में चल रहा उत्तर भारत का ऐतिहासिक मेला अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। अपनी भव्यता के साथ साथ यह मेला आए दिन होने वाली छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटनाओं को लेकर भी अब खूब चर्चाएं बटोर रहा है।

बुधवार की देर रात नौचंदी मेले में दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई कहासुनी के बाद दोनों की लड़ाई से मेला जंग का मैदान बन गया। मामले की जानकारी मिलते ही सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी भागदौड़ करते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गए। मेला देखने पहुंचे कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में भिड़ंत कर रहे ग्राहक और दुकानदार को हिरासत में लेने के बाद दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। इससे पहले पुलिस ने मौके पर जुटी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियों का भी सहारा लिया। पुलिस की लाठियां बरसते ही लोग इधर उधर भाग खड़े हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top