कोर्ट में वकील और मुवक्किल के बीच घमासान- एक दूसरे पर लात घूंसे

गाजियाबाद। कचहरी में कोर्ट रूम के भीतर हुए घमासान से बुरी तरह अफरा तफरी मच गई। कोर्ट के भीतर वकील और क्लाइंट पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे पर भारी पडने के लिए दोनों तरफ से लात घूंसे बरसाए गए। इस दौरान कोर्ट रूम के भीतर खड़े हुए दर्जनों पुलिसकर्मी पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं। शनिवार को गाजियाबाद की कचहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कोर्ट रूम के भीतर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गाजियाबाद की सिविल कोर्ट के वकील मोहम्मद मुस्तफा फास्ट ट्रेक कोर्ट- प्रथम में अपने मुवक्किल के वकील की हैसियत से सरकार बनाम शोएब की फाइल पेश करने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि जैसे ही वकील साहब कोर्ट से बाहर निकले उसी समय पहले से ताक में लगे सुहेल ने अधिवक्ता को धक्का दिया और गाली गलौज करने लगा।आरोप है कि इस दौरान सोहेल ने अपने पिता युनूस के साथ मिलकर वकील के साथ बुरी तरह से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उधर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अधिवक्ताओं का एक झुंड कोर्ट रूम के भीतर एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहा है। उसके ऊपर लात घूंसे बरसाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है वकीलों की पिटाई का शिकार हुआ व्यक्ति वही है जिस पर वकील मोहम्मद मुस्तफा ने अपने पिता युनूस के साथ मिलकर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई थी तो उसी समय वकील पक्ष के कई अन्य अधिवक्ता मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी बताए जा रहे युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी।हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन वकील पक्ष की ओर से कवि नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला बार एसोसिएशन तक पहुंचा तो पता चला कि दोनों ही पक्ष वकीलों से जुड़े हुए हैं, इसलिए बार संघ ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोई कोशिश नहीं की।