छेड़खानी कर रहे युवक पर बच्चों ने बरसाए डंडे- बचाई बहन की इज्जत

सहारनपुर। दो किशोर बच्चों ने सड़क पर छेड़खानी कर रहे युवक के ऊपर डंडो की बौछार करते हुए दिखा दिया है कि यदि हिम्मत और हौसले से काम लिया जाए तो किसी का भी किसी भी समय कहीं भी मुकाबला किया जा सकता है। दस और बारह साल के दो किशोर भाइयों ने सड़क पर छेड़खानी कर रहे 30 साल के युवक की लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए अपनी बहन की इज्जत बचा ली है। किशोर भाइयों के हौसले को देखकर छेड़छाड़ का शिकार हुई लड़की ने भी शोहदे के ऊपर अपने हाथ जमाए हैं।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे रेलवे स्टेशन के पास बीच सडक पर अंजाम दी गई छेडछाड की घटना का होना बताया जा रहा है।2 दिन पुराना होना बताए जा रहे इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना और दो छोटे भाईयों का गुजारा करने वाली एक लड़की 30 साल के एक युवक के पास भीख मांगने के लिए गई थी। भीख मांगने के लिये सामने आई युवती को पहले तो युवक ने गंदी नजरों से देखा और इसके बाद वह अश्लील बातें कहते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

युवती ने चिल्लाकर युवक के गाल पर जब जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया तो इससे छेडछाड का आरोपी युवक बुरी तरह से भड़क गया और युवती की तरफ हाथ उठाने को आगे बढ़ा। इसी दौरान बहन की आवाज को सुनकर उसके दो छोटे भाई मौके पर पहुंच गए और नाराज हुए भाइयों ने बहन के ऊपर हाथ उठाने का प्रयास कर रहे युवक को चारों तरफ से घेर लिया। पहले 10 साल के छोटे भाई ने युवक को पत्थर मारा, इसके बाद 12 साल का लड़का पास में पड़ी लाठी को उठाकर युवक के पीछे दौड़ा। भाई के दौड़ते ही बहन भी उसके पीछे दौड़ पड़ी। लड़के ने इस दौरान युवक को दनादन दो डंडे मार दिये। सरेराह होती इस मारधाड को देखकर भीड़ को मौके पर जुटता हुआ देखकर आरोपी युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया है कि रेलवे स्टेशन पर हुआ यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। वायरल हो रही वीडियो की जांच कराते हुए आरोपी की तलाश कर इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी।