बच्चा जेल में गंदा खेल- जांच के बाद प्रबंधक अधीक्षिका समेत 5 पर गाज

बच्चा जेल में गंदा खेल- जांच के बाद प्रबंधक अधीक्षिका समेत 5 पर गाज

सहारनपुर। जनता रोड स्थित आवासीय बाल सुधार गृह में लड़कियों के उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद चौतरफा हड़कंप मच गया है। एसडीएम से लड़कियों द्वारा की गई शिकायत के बाद कराई गई जांच में दोषी पाई गई अधीक्षिका समेत पांच लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रबंधक के बालिका गृह में पैर रखने तक पर भी पाबंदी लगा दी गई है। थाने में तहरीर देकर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


सहारनपुर के जनता रोड स्थित आवासीय बाल सुधार गृह में खेले जा रहे लड़कियों के उत्पीड़न के खेल का पर्दाफाश हुआ है। 2 दिन पहले बाल सुधार गृह का दौरा करने पहुंची एसडीएम सदर कीर्ति सिंह के सामने लड़कियों द्वारा की गई शिकायत के बाद यह मामला सामने आया। एक लड़की ने एसडीएम को 2 पन्नों की शिकायत सौंपी थी। एसडीएम सदर ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को सौंप दी। डीएम ने तुरंत आईएएस अफसर कृति राज, पीसीएस अफसर किंशुक श्रीवास्तव एवं एसआई सुनीता मालन की संयुक्त टीम गठित करते हुए उन्हें बाल बालिका गृह भेजकर जांच का जिम्मा सौंपा।

जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई टीम ने जब बाल सुधार गृह पहुंचने के बाद एक एक बालिका को अकेले में बुलाकर उनसे बात की गई तो लड़कियों ने बाल सुधार गृह में अपने साथ छेड़खानी और मारपीट के साथ-साथ अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए गए। टीम द्वारा की गई जांच में लड़कियों की ओर से बाल सुधार गृह प्रबंधन पर लगाए गए कई आरोप सही पाए गए।

टीम द्वारा जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद बाल सुधार गृह की अधीक्षिका एवं प्रबंधक समेत पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं बालिका गृह में प्रबंधक के पांव रखने तक पर रोक लगा दी गई है। प्रबंधक के खिलाफ f.i.r. दर्ज कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top