बच्चे की पिटाई मामला-मदरसे के बच्चों ने खोली पोल- मौलाना एवं ताऊ अरेस्ट
सहारनपुर। जंजीर से बांधकर बच्चे की पिटाई करने के मामले में मदरसे के अन्य बच्चों की गवाही के बाद खुली पोल के उपरांत मदरसे के मौलाना एवं पीड़ित बच्चों के ताऊ को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है। एसडीएम एवं सीओ नकुड की जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई है।
दरअसल जनपद सहारनपुर के थाना तीतरों क्षेत्र के गांव बाल्लू में 11 नवंबर को 10 साल के बच्चे को मदरसे में बांधकर पीटने का मामला सामने आया था। जानकारी मिलते ही एसडीएम अजय अम्बष्ट एवं सीओ नकुड जांच करने के लिए गांव में पहुंचे थे।
उधर पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों के गांव में पहुंचने से पहले ही सोची समझी योजना के तहत मौजूदा प्रधान, पूर्व प्रधान एवं गांव वालों की मीटिंग में इस मामले के आरोपी मौलाना एवं बच्चों के ताऊ को कानूनी कार्यवाही से बचाने का प्लान तैयार किया गया। क्योंकि इस मामले में मौलाना और बच्चे के ताऊ का नाम सामने आ रहा था।
इसी का नतीजा रहा कि पिटाई का शिकार हुए बच्चे के परिजनों एवं बच्चे के बयान बदलवाये गए। लेकिन अन्य बच्चों ने गांव वालों की योजना पर पानी फेर दिया। अफसरों द्वारा की गई जांच में पता चला कि पिटाई का शिकार हुआ बच्चा पढ़ाई के लिए घर से निकल जाता था। लेकिन पढ़ाई के लिए मदरसे में नहीं पहुंचता था।
बच्चे को घर से पैसे चुरा कर दोस्तों पर उड़ाने की आदत पड़ गई थी। इसी से परेशान होकर बच्चे की पिटाई की गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने इसे नया ही मोड़ दे दिया। एसडीएम और सीओ की जांच के बाद मदरसे के मौलाना एवं बच्चों के ताऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है।