केमिकल से प्रदूषित हुई हवा- स्कूली बच्चे हुए बेहोश, फैली अफरातफरी
बुलंदशहर। औद्योगिक एरिया में चल रही फैक्ट्री से निकले केमिकल से प्रदूषित हुई हवा की चपेट में आकर स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। प्रदूषण की वजह से बडी संख्या में बच्चों के बेहोश हो जाने से चौतरफा अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में बेहोश हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी मामले की जानकारी के लिए स्कूल में पहुंचे।
शुक्रवार को बुलंदशहर जनपद की सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जोखाबाद इंडस्ट्रीयल एरिया के गांव गोपालपुर के प्राथमिक विद्यालय में किसी फैक्ट्री से निकले केमिकल से प्रदूषित हुई हवा की चपेट में आकर स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों के बीमार होते स्कूल प्रबंधन के साथ साथ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावकों के साथ गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए और विभिन्न संसाधनों के जरिए बेहोश हुए बच्चों को लेकर सिकंदराबाद के निजी हॉस्पिटल में पहुंचे और बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चों के बेहोश होने की जानकारी जैसे ही जिला मुख्यालय पर पहुंची तो एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी तुरंत स्कूल में जानकारी लेने के लिए गांव पहुंचे। बताया जा रहा है कि औद्योगिक एरिया में फैक्ट्री के केमिकल से हवा के प्रदूषित हो जाने की वजह से बच्चे बेहोश हुए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 290 होना बताई जा रही है।