किन्नर के मर्डर के बाद बवाल- नग्न होकर किन्नरों का प्रदर्शन- बाजार...
गाजीपुर। गोली मारकर की गई किन्नर की हत्या के बाद बवाल हो गया है। नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने नंदगंज बाजार को बंद कार दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बवाल काट रहे किन्नरों को शांत किया है।
जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के चौचकपुर मोड़ के पास रविवार को बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत दुकान के भीतर खरीदारी कर रही किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। वारदात के बाद रविवार की देर शाम किन्नरों ने बाजार में पहुंचकर हंगामा किया था।
सोमवार की सवेरे एक बार फिर से गुस्से में आए किन्नर सड़क पर उतर गए और बाजार की सभी दुकानों को बंद करा दिया। इस दौरान सड़क से गुजर रही बस के किन्नौर ने ईंट पत्थर से शीशा तोड़ दिया।
सड़क से आ जा रहे लोगों को किन्नरों ने ईंट पत्थर लेकर दौड़ा दिया। गाजीपुर पहुंचे आजमगढ़ के किन्नरों ने वाराणसी गाजीपुर हाईवे जाम कर दिया।
आधा घंटे तक हाईवे के जाम रहने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारियों ने हंगामा काट रहे किन्नरों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद किन्नर थाने पहुंचकर बातचीत के लिए राजी हुए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया है कि थाने में हुई बातचीत के बाद किन्नरों की तहरीर पर हत्या के इस मामले में नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।