फेसबुक पर नाम बदल विधवा से दोस्ती- फिर दोस्तों संग किया गैंगरेप

अलीगढ़। गैर समुदाय के युवक ने फेसबुक पर अपना नाम बदलने के बाद इलाके की एक विधवा महिला के साथ दोस्ती की पैंग बढ़ा दी। कुछ दिन चले बातचीत के सिलसिले के बाद नौकरी का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाई गई विधवा महिला के साथ युवक ने दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया। वीडियो बनाकर महिला से 500000 रुपए भी हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस अब गैंगरेप में शामिल उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। अलीगढ़ के सासनी गेट इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति की 2 साल पहले मौत हो चुकी है, जिससे उसे एक बच्चा भी है। वर्ष 2022 में फेसबुक के माध्यम से निहाल चौधरी नाम की आईडी वाले युवक की ओर से उसके पास दोस्ती का प्रस्ताव आया।
महिला ने उसके दोस्ती के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो निहाल चौधरी ने विधवा महिला के साथ दोस्ती कर ली। दोस्त ने टीका लगाकर और हाथ में कलावा बांधने के अलावा स्वयं के मंदिर में होने के कुछ फोटो डालें तो विधवा महिला को विश्वास हो गया कि उसका दोस्त उसी के धर्म का युवक है। महिला का आरोप है कि वर्ष 2022 की 15 नवंबर को निहाल चौधरी ने उसे एक अपार्टमेंट में मिलने को बुलाया और कहा कि वहां पर उसका दफ्तर है, उसने अपने दफ्तर में नौकरी देने का ऑफर भी महिला को दिया। बुलावे पर पहुंची महिला को दफ्तर पर निहाल चौधरी के अलावा उसका दोस्त वजीर मिला।
आरोप है कि दोनों ने आवभगत के नाम पर मंगाई गई कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोश होने के बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। वीडियों के बल पर बाद में दोनों आरोपियों ने अलग-अलग स्थान पर ले जाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है उस समय तक भी उसे यह पता नहीं चला कि आरोपी युवक दूसरे धर्म का है। इस दौरान निहाल चौधरी ने उसका मकान भी बिकवा दिया और उससे 500000 रूपये भी हड़प लिए।
31 मई को निहाल चौधरी ने महिला को एक होटल में बुलाया, जहां हुई बातचीत के दौरान निहाल की जेब से उसका आधार कार्ड नीचे गिर गया। जिसमें उसका असली नाम रिहान उर्फ फुरकान निवासी बालनपुर टप्पल लिखा हुआ था। यह देखते ही उसके होश उड़ गए। महिला ने जब विरोध किया तो उसने उसे व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि इस मामले में उसने बजरंग दल के भारत गोस्वामी से मदद के लिए संपर्क किया तो बुधवार को थाना सासनी गेट पहुंचकर उसने मामले की तहरीर दी। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने आरोपी रिहान की गिरफ्तारी के लिए सीओ की अगुवाई में एक टीम गठित की । पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे आरोपी वजीर की तलाश जारी है।