मवेशी भरे ट्रक चालक ने फेंके पैसे- सिपाही ने उठाए सड़क पर पड़े पैसे

मवेशी भरे ट्रक चालक ने फेंके पैसे- सिपाही ने उठाए सड़क पर पड़े पैसे

मेरठ। पशु लादने के बाद सड़क पर फर्राटा भर रहे थे चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय चलती गाड़ी से रुपयों का बंडल बनाकर सड़क पर पैसे फेंक दिए। ट्रक के मौके से गुजरते ही सिपाही ने झुककर तुरत फुरत में वह पैसे उठा लिए और अपनी अंटी में धर लिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद एसपी देहात ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि सिपाही द्वारा मवेशियों से भरे ट्रक इलाके से पास कराने की एवज में अवैध वसूली की जा रही है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर सिपाही द्वारा सड़क पर पड़े पैसे उठाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र की नानू गंग नहर के पास स्थित कट का होना बताया जा रहा है। संबंधित थाने की पुलिस के साथ गंग नहर कट के पास पीआरवी की टीम चेकिंग करती है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मौके से मवेशियों से भरा एक ट्रक निकल रहा है, इसी दौरान मवेशियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रहा चालक नोटों का बंडल बनाकर पुलिस को देखते ही सड़क पर फेंक देता है।

इसके बाद चालक आसानी से ट्रक को वहां पर चैकिंग के लिये बिना रोके अपने ट्रक को लेकर वहां से चला जाता है। ट्रक के गुजरने के बाद मौके पर तैनात सिपाही सड़क पर पड़े पैसों को उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है की सरधना थाने की पुलिस की सांठगांठ की वजह से मवेशियों से भरे ट्रक कटान के लिए इलाके से गुजारे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि वायरल हुए वीडियो में सिपाही सड़क पर पड़े पैसे उठाता दिखाई दे रहा है। इस संबंध में सर्किल के सीओ को जांच सौंपी गई है। यदि घूसखोरी के आरोपों की पुष्टि की होती है तो सड़क पर पैसे उठाने वाले सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया है कि पशुओं का कटान करने वाले लोगों को अब पुलिस द्वारा ट्रैस किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top