सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज

सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की तुकोगंज थाना पुलिस ने मालवा मिल क्षेत्र की दो रेहड़ी महिला सब्जी विक्रेता सहित कुल चार के खिलाफ 'शासकीय कार्य में बाधा डालने' के आरोप में एक प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस निरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि इंदौर नगर निगम के राजस्व अधिकारी (मार्केट) जितेंद्र पांडेय की शिकायत पर रईसा, रुखसाना, जावेद और आसिफ अंसारी चारों निवासी मालवा मिले के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोपों में एक प्रकरण दर्ज किया है।

इन चारों के खिलाफ राजस्व अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मालवा सब्जी मंडी क्षेत्र में फुटकर सब्जी विक्रेताओं को ओटलों का आवंटन करने दौरान उन्हें अपशब्द कहे है। चारों पर आरोप है कि इन्होंने ओटला आवंटन की शासकीय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की है। पुलिस ने राजकुमार ब्रिज के नजदीक हुए इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Next Story
epmty
epmty
Top