रील के लिए कार बनी मयखाना- छत पर बैठ छलकाए जाम

रील के लिए कार बनी मयखाना- छत पर बैठ छलकाए जाम

गुरुग्राम। वीडियो बनाने के लिए कार को मयखाना बनाकर युवक ने छत पर बैठकर इत्मीनान के साथ दारू के जाम छलकायें। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही जब पब्लिक ने पुलिस से सवाल पूछने शुरू किये तो चकरघिन्नी बनी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी की छत पर जाम छलकाने वाले युवक को ढूंढना शुरू कर दिया है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर सड़क पर दौड़ रही गाड़ी की छत पर बैठकर बिगडैल युवक द्वारा जाम छलकाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। गुरुग्राम के पॉश इलाके की गोल्फ कोर्स रोड का होना बताई जा रहे इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जब पब्लिक ने गुरुग्राम पुलिस से सवाल पूछने शुरू किये तो नींद से जागी पुलिस ने सेक्टर -56 थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए उसका नाम पता ढूंढना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गोल्फ कोर्स रोड पर दौड़ रही सफेद रंग की वरना कार की छत पर बैठा हुआ युवक हाथ में गिलास लेकर जाम अपने हलक के नीचे उतर रहा है।

गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने गाड़ी की छत पर बैठकर जाम छलकाने के इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है। छानबीन में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही युवक के नाम पते को कंफर्म कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की हवालात की सैर कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top