गन पॉइंट पर बीच सड़क कार सवार का अपहरण- लूटा कैश व आभूषण

गन पॉइंट पर बीच सड़क कार सवार का अपहरण- लूटा कैश व आभूषण

पानीपत। कार में सवार होकर जा रहे व्यक्ति का रास्ता रोकते हुए सीआईए कर्मी बनकर बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और गन पॉइंट पर लेते हुए उसकी कार, कैश आभूषण और मोबाइल फोन लूटकर ले गए। बाद में बंधक बने पीड़ित को बीच सड़क फेंककर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। शिकायत के आधार पर पुलिस लूट एवं अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।

चांदनी बाग थाना पुलिस को दी गई शिकायत में पानीपत के गांव डाडौला के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया है कि 29 सितंबर को वह अपनी कार में सवार होकर दोस्त राहुल के बेटे की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए सेक्टर 12 में गया था। देर रात घर वापस लौटते समय जब वह अनाज मंडी कट के सामने पहुंचा तो वहां पर खड़े दो लड़कों ने उसे गाड़ी रोकने का इशारा किया।

जैसे ही सुरेश ने गाड़ी रोककर उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह सीआईए स्टाफ से हैं और उसे उनके साथ चलना होगा। इससे पहले कि सुरेश कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक युवक ने सुरेश की कनपटी पर पिस्टल अडा दी और उसे ड्राइवर सीट से उतारकर पीछे धकेल दिया।

इसी बीच एक युवक गाड़ी चलाने लगा और दूसरा उसके बराबर में बैठ गया। पूछने पर उन्होंने बताया है कि वह उसे जींद सीआईए ले जा रहे हैं। रास्ते में उन्होंने सुरेश की आंखों पर पट्टी बांध दी और पैर भी बांधकर डाल दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि साहब का फोन आया है यदि 100000 रूपये दे दोगे तो छोड़ देंगे।

सुरेश ने घर पर फोन करने की बात कही तो उन्होंने उसे फोन नहीं करने दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके पास से 15000 रूपये छीन लिए और उसकी सोने की अंगूठी, मोबाइल, चेक बुक और तीन डेबिट कार्ड भी अपने कब्जे में कर लिए। इस दौरान आरोपियों को उसने डेबिट कार्ड का नंबर गलत बताया।

रुपए नहीं मिलने पर बदमाशों ने उसके सिर पर लोहे की वस्तु से प्रहार किया और डेबिट कार्ड का नंबर पूछ लिया। बेहोश होने के बाद बदमाश उसे रास्ते में फेंक कर भाग गए। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।



epmty
epmty
Top