कार और ट्रक की हुई जोरदार भिडंत- चार ने मौके पर ही तोड़ा दम

कार और ट्रक की हुई जोरदार भिडंत- चार ने मौके पर ही तोड़ा दम

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक की भिडंत में चार लोगों की जान चलाई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,जिन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अलसुबह ट्रक और कार की भिडंत होने से सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई, जिसकी वजह से ट्रक बेकाबू होकर जाली तोड़ते हुए दूसरी तरफ आ गया और सामने से आ रही कार को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिये लोक बंधु हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। मृतक का नाम अखिलेश सिह, 36 वर्षीय बबीता मिश्रा, 12 वर्षीय प्रियांशु और 10 वर्षीय ज्योति मिश्रा है। सभी बिहार के थाना सिवाल के निवासी बताये जा रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top