करप्सन में फंसे कोतवाल को कप्तान ने किया निलंबित

करप्सन में फंसे कोतवाल को कप्तान ने किया निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बरहमपुर के थानाध्यक्ष को निर्मल कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही अगले आदेश तक उन्हें लाइन हाजिर रहने का आदेश दिया गया है।

बताया जाता है कि कुछ माह पहले ब्रह्मपुर थानेदार निर्मल कुमार ने एक शराब मामले में जब्त एक वाहन को छोड़ दिया था। इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। मामले की जांच चल रही थी. वहीं, थानेदार लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दे रहे थे। इसी बीच थानेदार निर्मल कुमार ने एक अपराधी से पैसे लेकर छोड़ने का मामला सामने आ गया। कई मामलों में शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया। जांच के दौरान दोनों अधिकारियों ने पाया कि ब्रह्मपुर थानेदार निर्मल कुमार ने पैसे लेकर वाहन और अपराधी को छोड़े हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top