वोट मांगकर लौट रहे कैंडिडेट को गोलियों से भूना- हुई मौत, बेटा भी घायल
सोनीपत। मतदाताओं के बीच बेटे व समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार करते हुए वोट मांगकर वापस लौट रहे सरपंच प्रत्याशी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए मृतक सरपंच प्रत्याशी के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मतदान की तिथि से 2 दिन पहले सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दिए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
राज्य में हो रहे सरपंच चुनाव में इलेक्शन लड़ रहे सोनीपत जनपद के गोहाना थाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना निवासी 53 वर्षीय दलबीर सिंह बृहस्पतिवार की देर रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपना प्रचार प्रसार करने के लिए गए थे। मतदाताओं के बीच आधीरात से ज्यादा समय तक प्रचार करने के बाद जब दोनों पिता-पुत्र वापस घर लौट रहे थे तो मकान के नजदीक पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने सरपंच प्रत्याशी और उसके बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि हमलावरों की ओर से फायरिंग के दौरान 8 फायर किए गए। गोलियों की चपेट में आकर दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल शोर मचाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये।
घटनास्थल पर पहुंचे गांव वालों के साथ परिजन सरपंच प्रत्याशी के साथ उसके बेटे को खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दलवीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया। जिसकी हालत अभी तक चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्याशी की हत्या की जानकारी पर एसपी हिमांशु गर्ग और डीएसपी मुकेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में छानबीन की। पुलिस को मौके से 8 खोखे और चार कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दलबीर के शरीर में तकरीबन 5 गोलियां उतारी है। वही बेटे को भी 2 गोलियां लगी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।