बेडरूम में लगाए कैमरे -बनाया पत्नी से कुकर्म का वीडियो-किया वायरल

बेडरूम में लगाए कैमरे -बनाया पत्नी से कुकर्म का वीडियो-किया वायरल

कानपुर। सर्राफा कारोबारी ने पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। पति धर्म को निभाने के बजाय उसे पूरी तरह से भुलाने वाले सर्राफ ने घर के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक कैमरे लगवाए और फिर पत्नी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। सर्राफ का इतने पर ही मन नहीं भरा बल्कि उसने पत्नी को बंधक बनाकर पीटा और अमानवीय यातनाएं भी दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा शुरू करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर दी है। पीड़िता ने अपने पति के ऊपर कुकर्म करने का भी आरोप लगाया है।

महानगर के काकादेव निवासी एक कारोबारी की पुत्री की शादी शहर के योग टावर में रहने वाले एक सर्राफा कारोबारी के साथ धूमधाम से हुई थी। युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि शादी तय करते समय ससुराल वालों की ओर से दान दहेज की मांग नहीं की गई थी। लेकिन जब शादी के 15 दिन पहले वह 1 करोड रुपए की मांग करने लगे तो मायके वालों की ओर से असमर्थता जताने पर वह रिश्ता तोड़ने की धमकी देने लगे। इस पर तनाव में आए पिता ने 20 लाख रूपए नकद और 25 लाख रूपए के जेवरात शादी में दान दहेज के रूप में दिए। ससुराल आने के बाद युवती को बाकी बचे 55 लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के बाद उसे इस बात की जानकारी हुई कि उसका पति चरस और अफीम आदि का नशा करता है।

पत्नी ने जब पति के नशा करने का विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने बेडरूम से लेकर घर के बाथरूम में सुरक्षा के नाम पर कैमरे लगवा दिए और बाद में कैमरे में हुई रिकॉर्डिंग उसने रिश्तेदारों के पास वायरल कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 के नवंबर माह में जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने जबरिया दवा पिलाते हुए उसका गर्भपात करा दिया था। इस दौरान हालत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे अस्पताल में भी नहीं लेकर गए थे। विरोध करने पर महिला को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। लेकिन किसी तरह वह अपने मायके चली गई। इसके बाद वापस आने पर उसे फिर से बंधक बनाते हुए पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। महिला का आरोप है कि पति उसके साथ कुकर्म करते हुए यातनाएं देता था। ग्वालटोली थाना प्रभारी केके दीक्षित ने बताया है कि महिला की तहरीर पर सर्राफा कारोबारी पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top