फर्जी रसीद थमाकर खजांची डकार गया छात्र-छात्राओं की फीस-भविष्य दांव पर

फर्जी रसीद थमाकर खजांची डकार गया छात्र-छात्राओं की फीस-भविष्य दांव पर

हापुड़। निजी क्षेत्र में खुले प्रोफेशनल कॉलेज का खजांची कॉलेज में शिक्षारत छात्र छात्राओं के भविष्य की चिंता किये बगैर फीस के रूप में दिए गए उनके रुपए डकार गया। तकरीबन 14 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आने के बाद आश्चर्यचकित हुए कालेज प्रबंधन की ओर से लाखों रुपए समेटकर कॉलेज से गायब हुए खजांची कम अकाउंटेंट के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 के नजदीक स्थित निजी क्षेत्र में खुले एटीएमएस कॉलेज में नवीन अग्रवाल कैशियर कम अकाउंटेंट का पदभार देख रहा था। अब कालेज प्रबंधन का आरोप है कि नवीन अग्रवाल ने कॉलेज में शिक्षारत छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई फीस के बदले उन्हें फर्जी रसीद थमा दी। इतना ही नहीं सॉफ्टवेयर के साथ बड़ा खेल करते हुए कई छात्र छात्राओं के नाम भी उसने हटा दिए। कॉलेज प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो कॉलेज प्रशासन ने हापुड सिटी कोतवाली में उसके खिलाफ 402 धोखाधड़ी के मामले सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।


जब इस सारे मामले में हमने कॉलेज के सचिव रजत अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज में नवीन अग्रवाल कैशियर कम अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सिस्टम के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ करते हुए कई छात्रों के नाम सिस्टम से हटा दिए। इसके अलावा लगभग 40 से 50 छात्रों की फीस जमा होने के बाद उनको फर्जी रसीदें थमा दी और अभी तक लगभग 13 लाख 68 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि नवीन अग्रवाल द्वारा किये गये घालमेल की जांच पडताल के लिये अभी ऑडिट चल रही है। हमने थाने में इस बाबत लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब पुलिस की कार्यवाही का इंतजार हम सभी को है। फीस डकार कर बच्चों को थमाई गई फर्जी रशीद थमाने और कई विद्यार्थियों के साफ्टवेयर से नाम हटाने के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा यह सरासर उसके द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है क्योंकि जिन बच्चों के नाम सॉफ्टवेयर से हटा दिए गए है, वह बच्चे अब किस तरह आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगे और जिन बच्चों ने पहले फीस जमा करा दी है वो इससे प्रभावित हो सकते थे। लेकिन कॉलेज प्रसासन किसी भी बच्चे की पढ़ाई व भविष्य को प्रभावित नहीं होने देगा।

Next Story
epmty
epmty
Top