दूध बेचकर लौट रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

दूध बेचकर लौट रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

कासगंज। दूध की आपूर्ति करने के बाद घर लौट रहे कारोबारी को रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कासगंज जनपद के सिढपुरा थाना क्षेत्र के अजीत नगर नगला मुलु का रहने वाला 20 वर्षीय अभिषेक दूध बेचने का काम करता था। रोजाना की तरह रविवार की देर शाम अभिषेक गांव से इकट्ठा किए गए दूध को लेकर अजीत नगर में आपूर्ति करने के लिए गया था।

निर्धारित स्थानों पर दूध की आपूर्ति करने के बाद जब वह गांव लौट रहा था तो रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दूध कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर गांव वाले दहशत में आ गए। थोड़ी देर बाद जब घटनास्थल से होकर कुछ ग्रामीण गुजरे तो उन्होंने अभिषेक को सड़क पर लहूलुहान पड़े देखा।

ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूध कारोबारी के शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस गोली मारकर फरार हुए हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top