लूट के विरोध पर कारोबारी का मर्डर- मंजर देख सन्न रह गए सभी लोग

लूट के विरोध पर कारोबारी का मर्डर- मंजर देख सन्न रह गए सभी लोग

लखीमपुर। 45 वर्षीय कारोबारी की हत्या से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। सवेरे के समय अपने बेड पर मरे हुए मिले कारोबारी के हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह पर भी कपड़ा बंधा हुआ था। पूरे मकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिलने से कारोबारी की लूट के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

रविवार को लखीमपुर खीरी के संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई सनसनीखेज वारदात के अंतर्गत थाना क्षेत्र के भानपुरा खजुरिया में 45 वर्षीय कारोबारी कृष्ण कुमार सेठी उर्फ बबलू सेठी का शव उनके कमरे के भीतर बेड पर पड़ा हुआ मिलने से बुरी तरह हड़कंप मच गया है।

भीतर के नजारे को देख मौके पर पहुंचे लोग आश्चर्य से सन्न रह गए। कारोबारी के हाथ पर बांधने के अलावा उसके मुंह पर भी कपड़ा बांधा गया था। मर्डर की इस वारदात का उस समय पता चला, जब मकान में अकेले रहने वाले कारोबारी के घर महिला खाना बनाने के लिए पहुंची थी। जब उसने कारोबारी के शव को बेड पर पड़े हुए देखा तो उसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी।

पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निराला तिवारी, चौकी प्रभारी खजुरिया संजीव तोमर, पलिया कोतवाल विवेक उपाध्याय आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top