व्यापारी नेता के बेटे ने की करोड़ों की ठगी- पुलिस ने किया गिरफ्तार

व्यापारी नेता के बेटे ने की करोड़ों की ठगी- पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी। व्यापारी नेता एवं भाजपा के सांसद रहे बनवारी लाल कंछल के बेटे को जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश किए गए व्यापारियों के नेता के बेटे को अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शिवरत बिल्डर के निदेशक ऋतुराज सिंह की ओर से शहर कोतवाली में 14 जून को व्यापारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल समेत 6 लोगों के खिलाफ दो करोड़ 20 लाख रुपए की करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

बिल्डर का कहना है कि लखनऊ- अयोध्या हाईवे के किनारे बाराबंकी शहर में प्लाटिंग करने वाली उनकी कंपनी को विस्तार के लिए जमीन की जरूरत थी। जिसके चलते बाराबंकी के लखपेड़ा बाग कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह ने मुलाकात कर खुद को एप्पल रियल इंफ्रामार्ट प्राइवेट लिमिटेड का मैनेजर बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी के पास जो जमीन है उसे वह बेच रहे हैं।

इसे लेकर बाराबंकी के एक रेस्टोरेंट में डील फाइनल करने के लिए की गई बैठक में एप्पल रियल इंफ्रा मार्ट के निदेशक अमित कंछल, करुणा मतनहेलिया, नीरज मतनहेलिया निकुंज मतनहेलिया, अपर्णा अग्रवाल और मैनेजर दिनेश सिंह शामिल हुए। जिसमें गाटा संख्या की जमीनों को बेचने की बात चली। एक करोड़ 10 लाख रुपए प्रति बीघा के दाम से हाईवे के पास दो बीघा जमीन का सौदा इस बैठक के दौरान हुआ।

ऋतुराज के मुताबिक उसने कई बार में दो करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान संबंधित लोगों को कर दिया। जब जमीन का बैनामा करने को कहा गया तो मैनेजर टाल मटोल करने लगा। कई दिन बाद जमीन को लेकर जब रुपए मांगे गए तो आरोप है कि अमित कंछल और उनके सहयोगियों द्वारा जमीन का बैनामा 9 जनवरी को किसी अन्य के नाम कर दिया गया। 14 जनवरी को इसका विरोध करने और पैसे मांगने पर धमकी दी गई।

घटना की बाबत पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान ऋतुराज के साथ ठगी किए जाने के सबूत मिलने के बाद पुलिस द्वारा अमित कंछल को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ सिटी जगत कनौजिया के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अमित कंछल को न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top