स्कॉर्पियो सवार पर चली गोलियां- फायरिंग होते ही पिकेट में भागे सिपाही
वाराणसी। स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे युवक के ऊपर हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। मारपीट के साथ उसकी स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की गइर्। अखरी बाईपास पर खुलेआम असलहा लहराते हुए हमलावर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि इस दौरान गोलियां चलते ही मौके पर मौजूद सिपाही पिकेट के भीतर भाग गए। वारदात के मैसेज पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुटी रही।
रोहनिया के रामपुर लठिया का रहने वाला ठेकेदार मानवेंद्र प्रसाद रविवार की देर रात स्कॉर्पियो कार में सवार होकर अपने घर जा रहा था। हाईवे पर पहुंचते ही बियर शॉप के नजदीक सामने से आई सफेद रंग की स्कार्पियो ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो में सवार लोग आगे जाकर रुक गए और फिर पीछा करते हुए अखरी बाईपास चौराहे के नजदीक ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी में बैठे युवक लाठी डंडे और असलाह लेकर नीचे उतरे। तकरीबन आधा दर्जन हमलावर ठेकेदार को गाली देने लगे कार के अंदर से खींचकर ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी।
ठेकेदार की स्कॉर्पियो के शीशे, बोनट समेत अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ करने के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। ठेकेदार का आरोप है कि वह हमलावरों से जान बचाने के लिए पुलिस पिकेट की तरफ भागा लेकिन वहां पर कोई नहीं दिखाई दिया। क्योंकि फायरिंग सुनते ही सिपाही पिकेट के भीतर चले गए थे। अंदर जाकर आवाज लगाने के बावजूद भीतर मौजूद सिपाही बाहर नहीं निकले। बाद में सोचने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस ने भागदौड करते हुए हमलावरों की तलाश भी की, किन्तु वह हाथ नही लग सके।