तीस हजारी कोर्ट परिसर में चली गोलिया-ं फैली सनसनी- मौके पर पुलिस
नई दिल्ली। राजधानी की तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोली चलने की घटना के बाद अफरा-तफरी फैल गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और गोली चलने की इस घटना में किसी की जान जाने अथवा घायल नहीं होने पर राहत की सांस ली।
बुधवार को राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में जब वादकारी अपने मुकदमे के सिलसिले में आ जा रहे थे और अधिवक्ता भी अपना कामकाज निपटाने में व्यस्त थे तो अचानक से तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलियां चलने लगी।
दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर लोगों में सनसनी फैल गई। दहशत में आए लोगों ने तुरंत घटना की बाबत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और बताया कि फायरिंग की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि किसी बात को लेकर वकीलों के बीच आपस में बहस हो गई थी, जिसके चलते गोलियां चलने की वारदात हुई है। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है।
उधर तीस हजारी कोर्ट में गोलियां चलने की इस घटना का एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें वकीलों के दो गुट आपस में बहसबाजी करते हुए एक दूसरे के खिलाफ भद्दी भद्दी गालियों का इस्तेमाल करते हुए गोलियां चला रहे है। अधिवक्ताओं की अपनी हनक जमाने के लिये अंजाम दी गई इस जानलेवा हरकत में हालांकि किसी की जान नहीं गई है। लेकिन एक दूसरे के ऊपर भारी पडने के लिए चलाई गई यह गोलियां किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी।