मोहर्रम के जुलूस में चली गोलियां- आपस में भिड़े दो गुट- 5 लोग घायल

मोहर्रम के जुलूस में चली गोलियां- आपस में भिड़े दो गुट- 5 लोग घायल

रामपुर। मोहर्रम के अवसर पर यौमे आशूरा जुलूस निकाल रहे दो गुटों के अजादारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते दोनों गुट आपस में भिड़ गए और फायरिंग हो गई। जुलूस में गोली चल जाने से मौके पर भगदड़ मच गई। फायरिंग की चपेट में आकर घायल हुए 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

शनिवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रायपुर में मोहर्रम के अवसर पर जब शिया सौगवारों द्वारा योमे आशूरा का जुलूस निकाला जा रहा था तो पटवारी रोड पर आलम एवं ताजियों के जुलूस में प्रधान जाकिर एवं उनके भाई नईम के अलावा रायपुर का रहने वाला एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। जिसकी प्रधान जाकिर से पहले से ही रंजिश होना बताई जा रही है। जलूस के दौरान चलते चलते धक्का-मुक्की होने पर दोनों गुटों के लोग आपस में मारपीट करने में जुट गए। इसी दौरान किसी ने ताबड़तोड़ कई फायर कर दिए।


जुलूस में गोली चलने से मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। जुलूस में हुई फायरिंग की चपेट में आकर घायल हुए 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। मोहर्रम के जुलूस में गोली चलने की घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों में प्रधान जाकिर और उसके भाई नईम के अलावा फुरकान, इमरान, इस्लाम और बाबू शामिल है जो आपस में तहेरे एवं चचेरे भाई होना बताए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top